Computer Question Answer In Hindi | 200+ कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर हिंदी में

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Computer Question Answer In Hindi लेकर है दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर का विषय किसी भी सरकारी नोकरी की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषय है और सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में कंप्यूटर गीके से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है

Computer Question Answer In Hindi
कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर हिंदी में

इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 200+ कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवा रहे है क्योकि ये सभी बेसिक कंप्यूटर क्वेश्चन एंड आंसर प्रश्न बार – बार बहुत सी सरकारी और गेर सरकारी परीक्षाओ में पूछे जा रहे है इसलिए आज के इस लेख में हमारे द्वारा दिए गए कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर से आप किसी भी परीक्षा को पास कर सकते है

Computer Question Answer In Hindi

प्रश्न : 01. कंप्यूटर विज्ञान के जनक कौन हैं?
उत्तर – चार्ल्स बैबेज

प्रश्न : 02- पहले कंप्यूटरों को किसका का उपयोग करके प्रोग्राम किया गया था?
उत्तर – मशीनी भाषा

प्रश्न : 07- कंप्यूटर प्रोग्राम में एक दोष जो इसे सही ढंग से काम करने से रोकता है, उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर – वर्म

प्रश्न : 03- कौन सा बटन अपरकेस और लोअरकेस में अक्षर और प्रतीकों को संख्या बनाता है?
उत्तर – शिफ्ट

प्रश्न : 04- मापने और गिनने दोनों को मिलाने वाले कंप्यूटर को क्या कहा जाता है?
उत्तर – हाइब्रिड कंप्यूटर

प्रश्न : 05– WWW का अर्थ है:
उत्तर – वर्ल्ड वाइड वेब

प्रश्न : 06– सबसे पहला कंप्यूटर कौनसा था?
उत्तर – ENIAC

प्रश्न : 07- सेव-एज़ बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए फंक्शन की क्या है?
उत्तर – F12

प्रश्न : 08– . आईबीएम का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर – इंटरनेशनल बिज़नेस सिस्टम

प्रश्न : 09– CPU की फ़ुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

प्रश्न : 10– CPU और मेमोरी कहाँ स्थित होती हैं?
उत्तर – मदरबोर्ड

प्रश्न : 11- एक मॉडेम किससे जुड़ा होता है?
उत्तर – टेलीफोन लाइन

प्रश्न : 12- उस एप्लिकेशन प्रोग्राम का क्या नाम है, जो उपयोगकर्ता की जानकारी एकत्र करता है और इसे इंटरनेट के माध्यम से किसी को भेजता है?
उत्तर – SpyBot

प्रश्न: 13. पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर की स्विचिंग डिवाइस क्या है?
उत्तर – वीएलएसआई

प्रश्न: 14. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य घटक क्या था?
उत्तर – वैक्यूम ट्यूब और वाल्व

प्रश्न : 15- मॉनिटर का रिफ्रेश रेट किसमें मापा जाता है?
उत्तर – हेटर्स

प्रश्न : 16- MSIC का क्या मतलब है?
उत्तर – मीडियम स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट

प्रश्न : 17– कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि का माना गया है?
उत्तर – कृत्रिम

प्रश्न : 18– मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है?
उत्तर – मानव-मन

प्रश्न : 19– E.D.P की फ़ुल फॉर्म क्या है?
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

प्रश्न : 20– कंप्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है?
उत्तर – एकत्रित किये हुए डेटा को

प्रश्न : 21– कंप्यूटर प्रक्रिया का मूल लक्ष्य डेटा को _ में परिवर्तित करना है।
उत्तर – जानकारी

प्रश्न : 22- बीसीडी क्या है?
उत्तर – बाइनरी कोडेड डिसिमल

प्रश्न: 23. किस प्रकार का वायरस कंप्यूटर होस्ट का उपयोग खुद को पुन: उत्पन्न करने के लिए करता है?
उत्तर – वर्म

प्रश्न: 24. अंतिम उपयोगकर्ताओं द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर को क्या कहा जाता है (जैसे Word, PowerPoint)?
उत्तर – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

प्रश्न : 25- . ऑफिस LAN, जो भौगोलिक रूप से बड़े पैमाने पर बिखरे हुए हैं, को किसके द्वारा जोड़ा जा सकता है?
उत्तर – WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)

प्रश्न : 26– कंप्यूटर में जाने वाला डेटा क्या कहलाता है?
उत्तर – इनपुट

प्रश्न : 27– प्रत्येक नंबर सिस्टम का एक आधार होता है, जिसे __ कहा जाता है।
उत्तर – रेडिक्स

प्रश्न : 28– A Bit का अर्थ है:
उत्तर – बाइनरी डिजिट

प्रश्न : 29– COMAL का क्या अर्थ है?
उत्तर – कॉमन एल्गोरिदमिक लैंग्वेज

प्रश्न : 30- . एक कम्युनिकेशन चैनल पर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फाइल की कॉपी ले जाने को क्या कहा जाता है?
उत्तर – फाइल ट्रांसफर

प्रश्न : 31- कंप्यूटर को रीबूट करने के लिए कौन सा कमांड दिया जाता है?
उत्तर – Ctrl+Alt+Del

प्रश्न : 32– स्पीडोमीटर __ कंप्यूटर का एक उदाहरण है।
उत्तर – एनालॉग

प्रश्न : 33– फोरट्रान क्या है?
उत्तर – फॉर्मूला ट्रांसलेशन

प्रश्न: 34. कंप्यूटर माउस के जनक का नाम बताएं।
उत्तर – डगलस एंजेलबार्ट

प्रश्न: 35. SMTP, FTP और DNS क्या हैं?
उत्तर – लेयर एप्लिकेशन

प्रश्न: 36. पूरे डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – CTRL+A

प्रश्न : 37- COBOL किसका का संक्षिप्त रूप है?
उत्तर – कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज

प्रश्न : 38- रन टाइम पर लाइन दर लाइन प्रोग्राम का अनुवाद और निष्पादन कौन करता है?
उत्तर – इंटरप्रेटर

प्रश्न : 39- DOS का अर्थ क्या है?
उत्तर – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रश्न : 40- कंप्यूटर में मुख्य रूप से जॉय स्टिक का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर – कंप्यूटर गेमिंग

प्रश्न : 41. पूरे प्रोग्राम को मशीनी भाषा में कौन परिवर्तित करता है?
उत्तर – कंपाइलर

प्रश्न : 42- . कौन सी प्रोग्रामिंग भाषाओं को निम्न स्तरीय भाषाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
उत्तर – असेंबली लैंग्वेज

प्रश्न: 43. पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का नाम?
उत्तर – ENIAC

प्रश्न: 44. MICR का मतलब क्या है?
उत्तर – मैगनेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन

प्रश्न : 45– ROM की फ़ुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर – रीड ओन्ली मेमोरी

प्रश्न : 46– कम्प्यूटर में ज्यादातर प्रोसैसिंग किसमें होती है?
उत्तर – CPU

प्रश्न : 47 – माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर – माइक्रोचिप

प्रश्न : 48– इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किस के द्वारा किया जाता है?
उत्तर – सी पी यू द्वारा

प्रश्न : 49- प्रोग्राम में त्रुटि सुधार को क्या कहते हैं?
उत्तर – डिबगिंग

प्रश्न : 50– गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग काउत्तर – प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – VALU

प्रश्न : 51– प्रोसेसर के मुख्य कितने भाग होते हैं?
उत्तर – तीन

प्रश्न : 52- एक OS की एक समय में एक से अधिक एप्लिकेशन चलाने की क्षमता को क्या कहा जाता है?
उत्तर – मल्टीटास्किंग

प्रश्न : 53- 199 – में, मेलिसा वायरस एक व्यापक रूप से प्रचारित _ था।
उत्तर – ईमेल वायरस

प्रश्न : 54– माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर – 1975

प्रश्न : 55– नेटवर्क पर उपकरणों की ज्यामितीय व्यवस्था को _ कहा जाता है।
उत्तर – टोपोलॉजी

प्रश्न : 56– ALU की फ़ुल फॉर्म क्या है?
उत्तर – Arithmetic Logic Unit

प्रश्न : 57– RAM की फ़ुल फॉर्म क्या होती है?
उत्तर – Random Access Memory

प्रश्न : 58- एनओएस का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर – नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रश्न : 59– आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सबसे पहले कब हुई?
उत्तर – 1946

प्रश्न : 60– कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई?
उत्तर – 1960

प्रश्न: 61. एक प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता की माप की इकाई क्या है?
उत्तर – डॉट प्रति वर्ग इंच

प्रश्न : 62– 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है?
उत्तर – 1024 बाइट

प्रश्न : 63– 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है?
उत्तर – 1024 KB

प्रश्न : 64- कोई ऐसी चीज जो निर्देशों को आसानी से समझ लेती है, क्या कहलाती है?
उत्तर – एनालॉग डेटा

प्रश्न : 65- कंप्यूटर में प्रोसेसिंग यूनिट __ है।
उत्तर – सी पी यू

प्रश्न : 66– कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
उत्तर – संगणक

प्रश्न : 67– एक डीवीडी _ का एक उदाहरण है।
उत्तर – ऑप्टिकल डिस्क

प्रश्न : 68– HTTP का सही विस्तृत रूप क्या है?
उत्तर – hypertext transfer protocol

प्रश्न : 69– मल्टी प्रोसेसिंग होती है?
उत्तर – एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

प्रश्न : 70– CPU के ALU में क्या होते हैं?
उत्तर – रजिस्टर

प्रश्न : 71- कोड की स्क्रैम्बलिंग को क्या कहा जाता है?
उत्तर – इनकोडिंग

प्रश्न : 72- किस प्रकार के कंप्यूटर में, डेटा को असतत संकेतों के रूप में दर्शाया जाता है?
उत्तर – डिजिटल कम्प्यूटर

प्रश्न : 73- आईएसपी का मतलब क्या है?
उत्तर – इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

प्रश्न : 74. स्वचालित संगठनों में किस बड़े ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं?
उत्तर – बैच प्रोसेसिंग

प्रश्न : 75. EEPROM का अर्थ क्या है?
उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी

प्रश्न : 76– CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं?
उत्तर – अर्थमैटिक/लॉजिक

प्रश्न : 77- . पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर किसने विकसित किया?
उत्तर – जेवी अतंसॉफ

प्रश्न : 78– कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 दिसम्बर

प्रश्न : 79– 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है?
उत्तर – 1024 MB

प्रश्न : 80– कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप किसके बनते हैं?
उत्तर – सिलिकॉन

प्रश्न : 81– दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर कब विकसित किए गए थे?
उत्तर – 1956-65 के दौरान

प्रश्न : 82– पासवर्ड चुराने के अपराध को क्या कहते हैं?
उत्तर – स्पूफिंग

प्रश्न : 83– BIOS का फूल फॉर्म क्या है?
उत्तर – बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

प्रश्न : 84- यूनिट KIPS का उपयोग किसकी गति को मापने के लिए किया जाता है?
उत्तर – प्रोसेसर

प्रश्न : 85- .पहला वेब ब्राउज़र क्या है?
उत्तर – मौज़ेक

प्रश्न : 86– . वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है?
उत्तर – होमपेज

प्रश्न : 87- ASCII कोडिंग सिस्टम में विभिन्न वर्णों की संख्या कितनी है?
उत्तर – 1024

प्रश्न : 88– आईबीएम कंपनी के संस्थापक के रूप में किसे जाना जाता है?
उत्तर – थॉमस जे वाटसन

प्रश्न : 89 – “C” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर – डेनिस रिची

प्रश्न : 90– एक अपराधी के कंप्यूटर से हटाई गई या क्षतिग्रस्त फ़ाइलों को पुनर्प्राप्त करने और पढ़ने की क्षमता _ नामक लॉ इनफॉर्मेंस स्पेशलिटी का एक उदाहरण है।
उत्तर – कंप्यूटर फोरेंसिक्स

प्रश्न : 91- जब कंप्यूटर चालू होता है, तो बूटिंग प्रक्रिया क्या करती है?
उत्तर – पावर ऑन सेल्फ टेस्ट

प्रश्न : 92. पर्सनल कंप्यूटर के जनक कौन है?
उत्तर – एडवर्ड रॉबर्ट

प्रश्न : 93– प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?
उत्तर – प्रोसेस

प्रश्न : 94– कंप्यूटर स्क्रीन पर एक छवि _ से बनी होती है?
उत्तर – पिक्सल

प्रश्न : 95 – MAN का फुल फॉर्म?
उत्तर – मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क

प्रश्न : 96– प्रोग्राम्ड चिप का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर – एलएसआईसी

प्रश्न : 97– एक सामान्य सीडी-रोम आमतौर पर _ डेटा तक स्टोर कर सकता है।
उत्तर – 680 एमबी

प्रश्न : 98– डीएमए का मतलब क्या होता है?
उत्तर – डायरेक्ट मेमोरी एक्सेस

प्रश्न : 99– सी पी यू का मुख्य घटक क्या है?
उत्तर – कंट्रोल यूनिट, मेमोरी, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट

प्रश्न. 100- मॉनिटर किसका उदाहरण है?
उत्तर – आउटपुट डिवाइस

100 computer questions and answers in hindi

प्रश्न : 01- कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी हैं ?

(a) स्कैनर
(b) प्रिंटर
(c) माउस
(d) मानिटर

उत्तर – मानिटर

प्रश्न : 02- किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता हैं ?

(a) BASIC
(b) FORTRAN
(c) COBOL
(d) PASCAL

उत्तर – COBOL

प्रश्न : 03- मैमरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए हस्तलिखित या टेक्स्ट पढ़ने के लिए किसका उपयोग होता हैं ?

(a) लेजर बीम
(b) स्कैनर
(c) टच पैड
(d) प्रिंटर

उत्तर – स्कैनर

प्रश्न : 04- वह कौनसा डिवाइस हैं जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता हैं ?

(a) रोडवे
(b) पाथवे
(c) गेटवे
(d) बस

उत्तर – गेटवे

प्रश्न : 05- एनालॉग कम्प्यूटर का क्या कार्य है?

(a) एक यंत्र, वह भौतिक राशि जो लगातार बदलती रहती है, वैसे डाटा पर कार्य करती है
(b) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित करना
(c) यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – निम्न स्तर पर सम्प्रेषित करना

प्रश्न : 06- 1964 में किसने बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया था ?

(a) निकोलस बर्थ
(b) ग्रेस मूरी हॉपर
(c) जॉन. जी. कैमी
(d) जिम क्लार्क

उत्तर – जॉन. जी. कैमी

प्रश्न : 07- निम्न मे से किस का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता हैं जिसे मेमोरी में स्टोर किया जाता हैं ?

(a) स्कैनर
(b) लेजर बीम
(c) टचपैड
(d) प्रिंटर

उत्तर – स्कैनर

प्रश्न : 08- वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता हैं उसे क्या कहते हैं ?

(a) एंकर
(b) हाइपरलिंक
(c) URL
(d) रेफरेन्स

उत्तर – हाइपरलिंक

प्रश्न : 09- निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा हैं ?

(a) इंटरनेट
(b) डाटा
(c) फ्लॉपी डिक्स
(d) पॉवर कार्ड

उत्तर – इंटरनेट

प्रश्न : 10- गणना संयंत्र एबेकस का अविष्कार किस देश मे हुआ ?

(a) चीन
(b) भारत
(c) मलेशिया
(d) अमेरिका

उत्तर – चीन

प्रश्न : 11- एम. एस. डॉस आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्न में से कौनसा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया गया हैं ?

(a) डोबेस-3
(b) आटोकैड
(c) कोरल
(d) वर्ड -स्टार

उत्तर – डोबेस-3

प्रश्न : 12- एम.एस. डॉस है?

(a) अप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) न्यू सॉफ्टवेयर
(d) यूनिक सॉफ्टवेयर

उत्तर – सिस्टम सॉफ्टवेयर

प्रश्न : 13- पीसी डॉस का कौनसा संस्करण सर्वाधिक लोकप्रिय हैं ?

(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 7

उत्तर – 7

प्रश्न : 14- निम्न में से इनपुट डिवाइस नहीं हैं ?

(a) ज्वाय स्टिक
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) मॉनीटर
(d) मैग्नेटिक डिस्क

उत्तर – मॉनीटर

प्रश्न : 15- किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रेक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

(a) डॉट मैट्रिक प्रिंटर
(b) लेजर प्रिंटर
(c) लाइन प्रिंटर
(d) प्लॉटर

उत्तर – डॉट मैट्रिक प्रिंटर

प्रश्न : 16- सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियों को खोजने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?

(a) संकलन
(b) डिबगिंग
(c) रनिंग
(d) कोई नहीं

उत्तर – डिबगिंग

प्रश्न : 17- कम्प्यूटर की भौतिक बनावट ( छूट कर महसूस करने योग्य भाग ) कहलाते हैं ?

(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) की-बोर्ड
(d) मेमोरी

उत्तर – हार्डवेयर

प्रश्न : 18- कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) बैकस्पेस
(b) डिलीट
(c) कंट्रोल
(d) इन्सर्ट

उत्तर – बैकस्पेस

प्रश्न : 19- कम्प्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) प्रोग्राम
(b) सिस्टम
(c) पैकेज
(d) एप्लिकेशन

उत्तर – एप्लिकेशन

प्रश्न : 20- डाक्यूमेंट क्रियेट करने के लिए आप फाइल मेनु पर…कमांड का प्रयोग करते हैं ?

(a) न्यू
(b) क्लोज
(c) सेव
(d) ओपेन

उत्तर – न्यू

प्रश्न : 21- किसके प्रयोग से आप MS-Word आरंभ कर सकते हैं ?

(a) प्रोग्राम
(b) स्टार्ट
(c) न्यू
(d) कंट्रोल पैनल

उत्तर – स्टार्ट

प्रश्न : 22- वर्ड प्रोसेस्ड डाक्यूमेंट क्रिएट करते समय , इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिन्टेड फार्म दोनों में पेज पर दिखते वर्डस चेंज करता हैं ?

(a) प्रूफिंग डाक्यूमेंन्ट्स
(b) फार्मेटिग टेक्सट
(c) एडिटिंग टेक्स्ट
(d) इनसर्टिन्ग टेबल्स और इंडेक्सेस

उत्तर – एडिटिंग टेक्स्ट

प्रश्न : 23- इन्टरनेट मे “com” डोमेन का संबंध किससे हैं ?

(a) व्यापारिक संस्था
(b) व्यक्तिगत विशेषता
(c) सूचना से संबंधित
(d) कला से संबंधित

उत्तर – व्यापारिक संस्था

प्रश्न : 24- कम्प्यूटर माउस किस प्रकार की डिवाइस हैं ?

(a) इनपुट
(b) स्टोरेज
(c) सॉफ्टवेयर
(d) आउटपुट

उत्तर – इनपुट

प्रश्न : 25- रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का आमतौर पर संक्षिप्त रूप क्या होगा?

(a) CD-RW
(b) CD
(c) ROM
(d) DVD

उत्तर – CD-RW

प्रश्न : 26- किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?

(a) पास्कल
(b) जैक्वार्ड
(c) पावरस
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – इनमें से कोई नहीं

प्रश्न : 27- भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का नाम क्या हैं ?

(a) अशोक
(b) बुद्ध
(c) आर्यभट्ट
(d) सिद्धार्थ

उत्तर – सिद्धार्थ

प्रश्न : 28- ई-मेल का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) इलेक्ट्रिक मेल
(b) इसेन्सियल मेल
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(d) इंग्लिश मेल

उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक मेल

प्रश्न : 29- इंटरनेट का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) इंटरनल नेटवर्क
(b) इंटरनेशनल नेटवर्क
(c) इंटरकॉम नेटवर्क
(d) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क

उत्तर – इंटरनेशनल नेटवर्क

प्रश्न : 30- इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज हैं ?

(a) बेसिक
(b) कोबोल
(c) जावा
(d) एसेम्बलर

उत्तर – जावा

प्रश्न : 31- उन हार्डवेयर डिवाइसों को क्या कहते है जो मुख्य कम्प्यूटर सिस्टम का भाग नहीं है और प्रायः सिस्टम में बाद में जोड़े जाते है ?

(a) हाइलाइट
(b) क्लिप आर्ट
(c) पेरिफेरल
(d) एक्जीक्यूट

उत्तर – पेरिफेरल

प्रश्न : 32- डाटाबेस में बैंक एप्स का क्या उपयोग होता हैं ?

(a) सुरक्षा के लिए
(b) सिस्टम की कार्यप्रणाली को चेक करने में
(c) खोये हुए डाटा को वापस पाने हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – खोये हुए डाटा को वापस पाने हेतु

प्रश्न : 33- किस प्रकार का डिवाइस है- की-बोर्ड ?

(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c) उपरोक्त दोनों
(d) डिवाइस नहीं हैं

उत्तर – इनपुट

प्रश्न : 34- निम्न मे से क्म्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?

(a) चार्ल्स बैवैज
(b) मारकोनी
(c) मैडम-क्यूरी
(d) एडीसन

उत्तर – चार्ल्स बैवैज

प्रश्न : 35- की-बोर्ड , सिंवाल्स का एक सेट स्टेटमेंट कन्स्ट्रक्ट करने के लिए नियमों का एक सेट हैं , जिसके द्वारा मानव कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किये जाने वाले अनुदेशों को संप्रेषित कर सकता हैं ?

(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) एसेंबल
(d) सिंटैक्स

उत्तर – कम्प्यूटर प्रोग्राम

प्रश्न : 36- डाटा का सुनियोचित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं ?

(a) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(b) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर

उत्तर – डाटाबेस सॉफ्टवेयर

प्रश्न : 37- सर्वाधिक शक्तिशालि कम्प्यूटर कौनसा है ?

(a) माइक्रो कंप्यूटर
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) सुपर कंडक्टर
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – सुपर कंप्यूटर

प्रश्न : 38- बिटमैप क्या है ?

(a) बी.एस.पी. एक्सटेंशन से बनी फाइल
(b) एक तरह का फॉर्म जिसका डेस्कटॉप वॉलपेपर में प्रयोग होता है
(c) छोटे-छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल फॉमेंट
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – छोटे-छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल फॉमेंट

प्रश्न : 39- चार्ल्स बैवैज के प्रथम मैकैनिकल कंप्यूटर को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) प्रोसेसर
(b) पंचकार्ड मशीन
(c) पॉमटॉप
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – इनमें से कोई नहीं

प्रश्न : 40- कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा हैं ?

(a) पास्कल भाषा
(b) निम्नस्तरीय भाषा
(c) कोबोल भाषा
(d) उच्चस्तरीय भाषा

उत्तर – निम्नस्तरीय भाषा

प्रश्न : 41- सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर कौनसा हैं ?

(a) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(b) आप्टिकल कम्प्यूटर
(c) एनालॉग कम्प्यूटर
(d) डिजिटल कम्प्यूटर

उत्तर – डिजिटल कम्प्यूटर

प्रश्न : 42- निर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया डिस्क का कंटेट जिसे यूजर चेंज या इरेज नहीं कर सकता हैं ?

(a) केवल मेमोरी
(b) केवल राइट
(c) केवल रीड
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – केवल रीड

प्रश्न : 43- कम्प्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को कौन प्रदर्शित करता हैं ?

(a) मॉनिटर
(b) प्रिन्टर
(c) ROM
(d) RAM

उत्तर – मॉनिटर

प्रश्न : 44- विन्डोज डेक्सटॉप पर …. द्वारा विभिन्न एप्लिकेशन और डाक्यूमेंट दर्शाया जाता हैं ?

(a) लेबल
(b) आइकन
(c) प्रतीक
(d) ग्राफ

उत्तर – आइकन

प्रश्न : 45- सेव कर कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा रहता हैं ?

(a) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
(b) RAM
(c) मदर बोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस

प्रश्न : 46- स्प्रेडशीट्स संबंधी पद निम्नलिखित में से कौनसा नहीं हैं ?

(a) कैरेक्टर
(b) फॉर्मूला
(c) ब्राउजर
(d) सेल

उत्तर – ब्राउजर

प्रश्न : 47- सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट हैं, तो हार्ड कॉपी क्या हैं ?

(a) प्रिंटेड आउटपुट
(b) कम्प्यूटर के प्रिन्टेड पुर्जे
(c) भौतिक आउटपुट डिवाइस
(d) कम्प्यूटर का एक भौतिक पुर्जा

उत्तर – प्रिंटेड आउटपुट

प्रश्न : 48- किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कह जाता हैं ?

(a) डाटा कोष
(b) डाटा डायरी
(c) डाटा डिक्शनरी
(d) डाटा सिस्क

उत्तर – डाटा डिक्शनरी

प्रश्न : 49- विद्यमान डाक्यूमेंट को परिवर्तित करना डाक्यूमेंट की ….कहलाता हैं ?

(a) एडिटिंग
(b) मोडीफाइंग
(c) एडजेस्टिंग
(d) क्रिएटिंग

उत्तर – एडिटिंग

प्रश्न : 50 – वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता हैं ?

(a) पेराग्राफ्स , इन्डेक्सेज और सेक्शन्ज
(b) करैक्टर्स , सेक्शन्ज और पेराग्राफ्स
(c) टेबल्स, पेराग्राफ्स और इन्डेक्सेज
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – टेबल्स, पेराग्राफ्स और इन्डेक्सेज

प्रश्न : 51- नये नाम सहित या नये लोकेशन पर किसी विद्यामान फाइल को सेव करने के लिए आपको किस कमांड का प्रयोग करना चाहिए ?

(a) न्यू फाइल
(b) सेव एण्ड रोप्लेस
(c) सेव एज
(d) सेव

उत्तर – सेव एज

प्रश्न : 52- समग्र डाक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता हैं ?

(a) CTRL + A
(b) ALT + F5
(c) CTRL + K
(d) SHIFT + A

उत्तर – CTRL + A

प्रश्न : 53- निम्नलिखित में से कौन-सा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर एम. एस. ऑफिस के अन्तर्गत नहीं आता हैं ?

(a) इलस्ट्रेटर
(b) एक्स्प्लोर
(c) वर्ड
(d) एक्सेल

उत्तर – इलस्ट्रेटर

प्रश्न : 54- किससे आपका डाटा और कम्प्यूटर सुरक्षित रहता हैं ?

(a) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
(b) मदरबोर्ड
(c) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस
(d) रेम

उत्तर – सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस

प्रश्न : 55- विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना था ?

(a) 1978
(b) 1981
(c) 1976
(d) 1980

उत्तर – 1976

प्रश्न : 56- मोडेम का पूरा नाम क्या हैं ?

(a) मोडूलेटर डिमोडूलेशन
(b) मोडूलेटर डिमोडूलेटर
(c) मोडूलेटर डिस्कशन
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर – उपर्युक्त सभी

प्रश्न : 57- ग्राफिकल यूजर एनवायरनमेंट में स्टैंडर्स प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन -सी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती हैं ?

(a) जॉएस्टिक
(b) की बोर्ड
(c) ट्रैक बॉल
(d) माउस

उत्तर – माउस

प्रश्न : 58- वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौनसा टूल बार बटन्स डिस्प्ले करता हैं ?

(a) ग्राफिक्स टूलबार
(b) ड्राइंग टूलबार
(c) फॉर्मेटिंग टूलबार
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – फॉर्मेटिंग टूलबार

प्रश्न : 59- वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमें आप अक्सेस में डाटा एंटर करते हैं उसे….कहते हैं ?

(a) सेल
(b) बॉक्स
(c) रेंज
(d) टैब

उत्तर – सेल

प्रश्न : 60- एक्सेल वह प्रोग्राम है जिसका प्रयोग ….तैयार करने के लिए किया जाता हैं ?

(a) स्प्रेडशीट
(b) टेक्स्ट डाक्यूमेंट
(c) स्लाइड प्रेजेन्टेशन
(d) डाटाबेस

उत्तर – स्प्रेडशीट

प्रश्न : 61- टेक्स्ट में आपनी पोजीशन कौन दिखाता हैं ?

(a) ब्लिंकर
(b) कर्सर
(c) प्वाइंटर
(d) कॉजर

उत्तर – प्वाइंटर

प्रश्न : 62- यदि आप …चाहते हों तो प्रिंट प्रिव्यू उपयोगी होता हैं ?

(a) प्रिंट होने पर डाक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना
(b) डाक्यूमेंट को कलर करना
(c) डाक्यूमेंट को डिलिट करना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – प्रिंट होने पर डाक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना

प्रश्न : 63- उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्क्रीन करेक्टरों को मिटा देगी ?

(a) एडिट
(b) डमी आउट
(c) ट्र्र्स्ट कुंजी
(d) डिलीट कुंजी

उत्तर – डिलीट कुंजी

प्रश्न : 64- एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन हैं .?

(a) .accts
(b) .exe
(c).xls
(d).doc

उत्तर – .xls

प्रश्न : 65- स्प्रेडशीट में जिस पॉइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(a) col_row
(b) कंटेनर
(c) cell
(d) box

उत्तर – cell

प्रश्न : 66- किस प्रकार के सस्ते कैमरे होते है जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग विडियोकानफरन्सिंग , विडियो चैटिंग और लाइव वेब प्रसारण के लिए होता हैं ?

(a) वेबकैम्स
(b) वेबपिक्स
(c) ब्राउजरपिक्स
(d) ब्राउजरकैप्स

उत्तर – वेबकैम्स

प्रश्न : 67- हार्ड डिस्क ड्राइव्स को …. स्टोरेज माना जाता हैं ?

(a) नॉनवोलेटाइल
(b) फ्लैश
(c) टेम्पररी
(d) परमानेन्ट

उत्तर – नॉनवोलेटाइल

प्रश्न : 68- कम्प्यूटर के मेमोरी में डाला गया (enter) कोई ऑकड़ा या निर्देश को …..माना जाता हैं ?

(a) इनपुट
(b) स्टोरेज
(c) आउटपुट
(d) सूचना

उत्तर – इनपुट

प्रश्न : 69- वर्ड डाक्यूमेंट में वाक्य के लिए फॉन्ट का चुनाव करना हो तो ……?

(a) टूल्स मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें
(b) फार्मेट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें
(c) एडिट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – फार्मेट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें

प्रश्न : 70- हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहां भेजी जाती हैं ?

(a) रीसाइकिल बिन
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) क्लिप बोर्ड
(d) मदर बोर्ड

उत्तर – रीसाइकिल बिन

प्रश्न : 71- एक कम्प्यूटर का डाटा दूर स्थित किसी अन्य कम्प्यूटर पर इंटरनेट से भेजने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) फैक्स
(b) टैलेक्स
(c) टेलीग्राफ
(d) मॉडेम

उत्तर – मॉडेम

प्रश्न : 72- किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता हैं ?

(a) फ्लोचार्ट
(b) हल चार्ट
(c) चार्ट
(d) मिक्स चार्ट

उत्तर – फ्लोचार्ट

प्रश्न : 73- नंबर पैड डाय्रेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप.. “की” दबाते हैं ?

(a) नम लॉक
(b) कैप्स लॉक
(c) शिफ्ट
(d) एरो लॉक

उत्तर – नम लॉक

प्रश्न : 74- निम्नांकित में से कौन कम्प्यूटर की बिल्ट इन मेमोरी हैं ?

(a) PROM
(b) EROM
(c) RAM
(d) ROM

उत्तर – ROM

प्रश्न : 75- कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम , नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज ) सामग्री को क्या कहा जाता हैं ?

(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) नेटवर्क
(d) फर्मवेयर

उत्तर – सॉफ्टवेयर

प्रश्न : 76- अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता हैं ?

(a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(b) कोई भी भाषा
(c) BASIC
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

प्रश्न : 77- मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मैकेनिकल कम्प्यूटर कहा पर बनाया गया था ?

(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) जर्मन प्रयोगशाला
(c) बेल प्रयोगशाला
(d) इन्फोसिस

उत्तर – बेल प्रयोगशाला

प्रश्न : 78- कॉपी कमांड कहां सेव करती हैं ?

(a) पेस्ट
(b) प्रिंटर
(c) डेस्कटॉप
(d) क्लिप बोर्ड

उत्तर – क्लिप बोर्ड

प्रश्न : 79- CRAY क्या हैं ?

(a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) मिनी कम्प्यूटर
(d) जओ कंप्यूटर

उत्तर – सुपर कम्प्यूटर

प्रश्न : 80- माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) चतुर्थ

उत्तर – चतुर्थ

प्रश्न : 81- किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कम्प्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?

(a) विंडोज
(b) टाइम शेयरिंग
(c) एम. एस. डॉस
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – टाइम शेयरिंग

प्रश्न : 82- कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखता हैं ?

(a) एन. एस. डॉस
(b) यूनिक्स
(c) विन्डोज
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – विन्डोज

प्रश्न : 83- सीएडी (CAD) का तात्पर्य है ?

(a) कम्प्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन
(b) कम्प्यूटर एल्गोरिथ्म फॉर डिजाइन
(c) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – कम्प्यूटर एडेड डिजाइन

प्रश्न : 84- DBMS का क्या कार्य है ?

(a) रीडनडेंसी को घटाना
(b) रीडनडेंसी को उत्पन्न करना
(c) उपरोक्त दोनों
(d) यूजर से डाटा को छिपाना

उत्तर – उपरोक्त दोनों

प्रश्न : 85- एक वेबसाइट समूह है ……. ?

(a) HTML डॉक्यूमेंट
(b) ग्राफिक फाइलों का
(c) ग्राफिक फाइलों का व HTML डॉक्यूमेंट
(d) लॉक कुंजी

उत्तर – ग्राफिक फाइलों का व HTML डॉक्यूमेंट

प्रश्न : 86- सारे कम्प्यूटरों में लागू होती हैं ?

(a) बेसिक भाषा
(b) फोरट्रान भाषा
(c) मशीनी भाषा
(d) कोबोल भाषा

उत्तर – मशीनी भाषा

प्रश्न : 87- कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी हैं ?

(a) ग्राफिक्स
(b) वैज्ञानिक कार्य
(c) व्यावसायिक कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – व्यावसायिक कार्य

प्रश्न : 88- इंटरनेट निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता हैं?

(a) Inter NIC
(b) I , B
(c) BSNL
(d) IETF

उत्तर – Inter NIC

प्रश्न : 89- फ्लैश क्या हैं ?

(a) सॉफ्टवेयर
(b) हॉर्डवेयर
(c) RAM
(d) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर – RAM

प्रश्न : 90- छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता हैं ?

(a) पायलट
(b) सी
(c) लोगो
(d) जावा

उत्तर – लोगो

प्रश्न : 91- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड डाक्यूमेंट का नाम … और टास्क बार दोनों में डिस्प्ले होता हैं ?

(a) स्टैंडर्ड टूल बार
(b) मेनू बार
(c) टाइटल बार
(d) टास्क बार

उत्तर – टाइटल बार

प्रश्न : 92- ई-मेल भेजते समय….. की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती हैं ?

(a) सब्जेक्ट
(b) टू
(c) CC
(d) कन्टेन्ट्स

उत्तर – सब्जेक्ट

प्रश्न : 93- बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती हैं उसे….कहते हैं ?

(a) नॉन-बोलेटाइल स्टोरेज
(b) सीक्वैंशियल स्टोरेज
(c) डाइरेक्ट स्टोरेज
(d) बोलेटाइल स्टोरेज

उत्तर – नॉन-बोलेटाइल स्टोरेज

प्रश्न : 94- हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?

(a) सेमसंग
(b) एनवीडिया
(c) स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
(d) क्वालकॉम

उत्तर – स्मार्ट फ्लैश एलएलसी

प्रश्न : 95- कम्प्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका अर्थ कि वे यूजर का डाटा …करने देते है ?

(a) प्रेजेन्ट
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) स्टोर

उत्तर – स्टोर

प्रश्न : 96- फाइल एक्सटेंशन किस लिए इस्तेमाल होते हैं ?

(a) फाइल को नाम देने के लिए
(b) फाइल को आइडेंटिफाई करने के लिए
(c) फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
(d) यह सुनिश्चित करने के लिए फाइल का नाम गुम न हो जाये

उत्तर – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए

प्रश्न : 97- सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(a) ब्लेज पास्कल
(b) हावर्ड एल्केन
(c) जॉन मॉकले
(d) जोसेफ मेरी

उत्तर – जोसेफ मेरी

प्रश्न : 98- किसका संबंध टेक्स्ट की फोर्मेटिंग से नहीं हैं ?

(a) लाइन स्प्रेसिंग
(b) टेक्स्ट स्पेसिंग
(c) सर्चिंग
(d) मार्जिन चेंज

उत्तर – सर्चिंग

प्रश्न : 99- इन्टरनेट मे “org” डोमेन का सम्बन्ध किस क्षेत्र से हैं ?

(a) व्यावसायिक
(b) गैर – व्यावसायिक
(c) शिक्षा
(d) संगठन

उत्तर – संगठन

प्रश्न : 100- पर्सनल कंप्यूटर इनमें से किसके साथ जुड़े हुए होते हैं ?

(a) सुपर कंप्यूटर
(b) नेटवर्क
(c) एंटरप्राइज
(d) सर्वर

उत्तर – नेटवर्क

प्रश्न : 101- निम्न मे से किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है ?

(a) हरमन होलेरिथ
(b) ब्लेज पास्कल
(c) चार्ल्स बैवैज
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – चार्ल्स बैवैज

प्रश्न : 102- वे कौन सी डिवाइसेज है जो जानकारी एंटर करती हैं और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं ?

(a) आउटपुट डिवाइसें
(b) सॉफ्टवेयर
(c) हार्डवेयर
(d) इनपुट डिवाइसों

उत्तर – इनपुट डिवाइसों

प्रश्न : 103- कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का क्या तात्पर्य हैं ?

(a) रीड एण्ड मेमोरी
(b) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी
(c) रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – रैन्डम एक्सेस मेमोरी

प्रश्न : 104- निम्न मे से किसने पंचकार्ड का आरंभ किया ?

(a) जैक्वार्ड
(b) पावरस
(c) पास्कल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – इनमें से कोई नहीं

प्रश्न : 105- मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता हैं ?

(a) जिग – जैग
(b) हॉरिजॉन्टली
(c) वर्टिकली
(d) डायगनली

उत्तर – डायगनली

प्रश्न : 106- किसी फर्म के सभी ट्रांजेक्शनों की एक बार में ग्रुपिंग और प्रोसैसिंग करने को क्या कहते हैं ?

(a) बैच प्रोसैसिंग
(b) रीअल टाइम सिस्टम
(c) ऑनलाइन सिस्टम
(d) डाटाबेस प्रबंध प्रणाली

उत्तर – रीअल टाइम सिस्टम

अंतिम शब्द :-

दोस्तों हम उम्मीद करतेहै की आपको Computer Question Answer In Hindi को पदने में बेहद अच्छा लगा होगा कृपया आप हमें कमेंट में जरूर बताये और अगर आप इन सभी प्रश्नों की FREE PDF को Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक नीचे दी है

ये भी पढ़ें :-

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment